सूफ़ी परम्परा के बारे में जानकारी भी की हासिल
दिल्ली(हिन्द समर्थन ब्यूरो) दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर पहुंचकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने जहां काफी देर तक कव्वाली सुनी वहीं उन्होंने अपनी अक़ीदत के फूल पेश करते हुए सूफी परंपरा के बारे में जानकारी भी हासिल की.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों देर शाम दिल्ली में हज़रत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने महफिले कव्वाली में भी शिरकत की और दरगाह पर हाजिरी भी लगाई. काबिले गौर हो कि हजरत निजामुद्दीन औलिया बहुत बड़े सूफी संत रहे हैं उन्होंने तमाम जिंदगी बगैर किसी भेदभाव के सामाजिक सेवा की और गरीबों की मदद करने में हजरत निजामुद्दीन हमेशा आगे रहते थे. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर सभी धर्म के लोग पहुंचते हैं और वहां पर वह अक़ीदत पेश करते हैं.
इमैनुएल मैक्रों दिल्ली के कर्तव्य पथ पर हुए 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे.देर शाम हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर पहुंचे जहां पर उनका दरगाह कमेटी की ओर से स्वागत किया गया.