मुंबई: मुंबई में हुए बीएमसी चुनाव के बाद बयानबाजी का दौर भी जारी है. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत के बयान पर कहा, “महाराष्ट्र की राजनीति का अगर कोई ‘जयचंद’ है तो वह उबाठा के प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं। उन्होंने 2019 में भाजपा के साथ चुनाव लड़कर जिस तरीके से शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के हिंदुत्व की विचारधारा के गद्दारी की और उन्होंने कांग्रेस व शरद पवार से हाथ मिलाया, ये ही जयचंदी प्रवृत्ति है। इसी ‘जयचंदी’ प्रवृत्ति के कारण उनके(उद्धव ठाकरे) हाथ से पूरी पार्टी निकल गई। एकनाथ शिंदे तो बहादुर हैं और प्रतिबद्ध शिव सैनिक हैं, जिन्होंने शिवसेना प्रमुख के विचारों के आधार पर वापस शिवसेना को ट्रैक पर लाया और भाजपा के साथ हिंदुत्व की विचारधारा से प्रेरित सरकार बनाई।”


