उमेर अहमद इलियासी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए थे
नई दिल्ली:पूर्व में भी धमकियों के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा मिली हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रण पर उमेर अहमद इलियासी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए थे तथा रामलला के मंदिर को राष्ट्र मंदिर बताते हुए अखंड भारत का संदेश दिया था। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। वह इंसानियत व राष्ट्र प्रथम का संदेश देते रहेंगे।अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान में शामिल हुए आल इंडिया इमाम आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. उमेर अहमद इलियासी फिर से कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। फोन तथा वाट्सएप पर उन्हें धमकियां मिल रही है। इंटरनेट मीडिया पर उनके विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।उनसे अयोध्या जाने पर अपने पद से त्याग पत्र देने तथा माफी की मांग भी की जा रही है। उनके नजदीकी लोगों ने बताया कि यह मामला पिछले एक-दो दिन से है। इस प्रकरण की जानकारी दिल्ली पुलिस को भी जल्द दी जाएगी। करीबियों के अनुसार, उनके अयोध्या जाने के पूर्व से ही कुछ प्रमुख मुस्लिम संगठनों द्वारा उनके विरूद्ध माहौल बनाया जाने लगा था।