दिल्ली:पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एकनाथ शिंदे और अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप बीजेपी के साथ समझौता कर सत्ता में आ जाओगे, उपमुख्यमंत्री भी बन जाओगे, लेकिन उसके बाद आपका भविष्य खत्म हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव में सभी पार्टियों का नुकसान हुआ है, सिर्फ अकेली भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ही फायदा हुआ है. BJP की रणनीति रही है कि पहले पास और फिर वनवास. भाजपा को जिन राज्यों में लगता है कि वह उस जगह पर कमजोर है, वहां उसे ज्यादा वोट नहीं मिलेंगे और वह चुनाव जीत नहीं पाएंगे, तो वो वहां की सभी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ समझौता कर लेती है. इसके बाद जब वह सत्ता में आती है, तो उन्हीं सब पार्टियों को हाशिए पर धकेल देती है.


