दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने एक ऐसे इंटर-स्टेट साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने खुद को पुलिस, CBI और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों का अधिकारी बताकर एक 78 वर्षीय बुज़ुर्ग से 2.19 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जांच अभी जारी है।
ठगों ने पहले कॉल कर गिरफ्तारी वारंट और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों से पीड़ित को डराया। इसके बाद ‘डिजिटल अरेस्ट’ का नया तरीका अपनाकर उसे 24 घंटे वीडियो कॉल पर निगरानी में रखा गया। फर्जी CBI ऑफिस, नकली वकील और सख्त धमकियों के जरिए पीड़ित को मानसिक दबाव में लाकर करोड़ों रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए गए।
दिल्ली पुलिस की जांच में सामने आया कि यह गिरोह कई राज्यों में फैला हुआ था और पूरी ठगी को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दे रहा था। तकनीकी जांच और डिजिटल ट्रेल के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से आरोपियों को गिरफ्तार किया।


