समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव से आज दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के साधु संतों ने भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं 2027 के विधानसभा चुनाव में विजय का आशीर्वाद दिया।
उन्होंने साधु-संतो का स्वागत एवं अभिनंदन किया। साधु-संतो ने मंगल कामना की।
श्री यादव से मुलाकात करने वाले प्रमुख साधु-संतों में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी के नागा बाबा श्री तूफानपुरी, महंत श्री राकेश गिरि, श्री जोगेन्द्र गिरि, अनिल गिरि, पेल गिरि, शिवराम गिरि, बच्चा गिरि, अजय गिरि, नरेश गिरि शामिल रहे। सभी बाबाओं एवं साधु संतो ने श्री अखिलेश यादव को 2027 में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।
साधु-संतो ने कहा है कि श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही राजनीति सत्य के मार्ग पर चलेगी और जन कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्य और कुंभ आयोजन की सफलता आज भी साधु-संतों के स्मृति पटल पर अंकित है।


