मुंबई से प्रकाशित लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर और सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान ने सभी को नए साल की मुबारकबाद देते हुए अपील की है कि नए साल के जश्न में किसी भी तरह का ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी दूसरे को तकलीफ हो किसी भी तरह की हुड़दंगबाज़ी ना की जाए. उन्होंने कहा कि नए साल की जो खुशी है उसको बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाए. उजमा शकील खान ने नए साल पर सबको मुबारकबाद पेश करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है.


