दिल्ली:देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है.नए साल पर बारिश आपके जश्न को फीका कर सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने देश के 6 राज्यों में नए साल पर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक उत्तर भारत के 6 राज्यों में इस कड़ाके की ठंड के बीच भीषण बारिश हो सकती है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है। बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है।
देश के पूर्वी भाग और उत्तरी भाग में जहां शीत लहर कहर बरपा रही है, वहीं मौसम विभाग ने नए साल पर टेंशन भरा अलर्ट जारी कर दिया है। आज यानी 31 दिसंबर की शाम से 6 राज्यों दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।


