यूपी के संभल में मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है.पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कारोबारी पति की हत्या कर दी. दोनों ने पहले लोहे की रॉड, जूते में कील ठोकने वाले हथौड़े से उसके सिर पर वार किए. फिर मौत होने के बाद ग्राइंडर से शव के कई टुकड़े कर दिए.
मृतक के धड़ और कटे हुए हाथ को घर से 800 मीटर दूर नाले में फेंक दिया. जबकि सिर को रामघाट पर गंगा नदी में बहा दिया. कपड़े भी जला दिए. पत्नी ने खुद को बचाने के लिए 6 दिन बाद पति के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने नाले किनारे पॉलिथीन में सड़ा-गला आधा शव बरामद किया.
पुलिस की जांच में पड़ोसियों के जरिए महिला के अफेयर की जानकारी मिली. उसकी बेटी ने भी घर पर दो लोगों के आने की बात कही. इसके बाद पुलिस ने पत्नी रूबी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को जेल भेज दिया है.


