योग गुरु बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि मैं योगी और कर्मयोगी हूं। जब आप योग करते हैं और कर्मयोग करते हैं तो उसके बदले देश के लोग आपको सत्ता देते हैं, संपत्ति देते हैं, ताकत देते हैं। मैं पॉलिटिशियन नहीं हूं, लेकिन इस देश में मेरी ताकत है, कम से कम 5-10 करोड़ लोगों के वोट को मैं मोबिलाइज कर सकता हूं, देश के हित के लिए। ये मेरी पॉलिटिकल पॉवर भी है, मेरी सोशल पॉवर ये है कि देश के 100 करोड़ से ज्यादा लोगों तक मेरी रीच है, वो योग भी करते हैं और मैं उनको जो कहता हूं वैसी लाइफस्टाइल को फॉलो भी करते हैं।


