यूपी के मेरठ में छत पर खड़े होकर बारात देख रही थी युवती, हवाई फायरिंग में लगी गोली, दूल्हे समेत कई पर केस दर्ज
मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में शादी के जुलूस के दौरान की गई हवाई फायरिंग से 22 वर्षीय युवती अक्सा की मौत हो गई. वह अपने दादा के घर की छत से बारात देख रही थी जब गोली उसके पेट में लगी. आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दूल्हे सुहैल सहित कई लोगों पर केस दर्ज किया है.


