मुंबई: समाजवादी पार्टी बीएमसी चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी कर चुकी है. वरिष्ठ सपा नेता और विधायक अबू आसिम आजमी ने इस्लाम जिमखाना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि समाजवादी पार्टी बीएमसी चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है और सपा मुंबई नगर निगम चुनाव पूरी ताकत से अकेले दम पर लड़ेगी. इस दौरान अबू आसिम आजमी ने मीडिया द्वारा पूछे गए कई सवालों के भी जवाब दिए.


