मुंबई :देवेंद्र फडणवीस से भारत की राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका पर सवाल किया गया। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा- “जहां तक मैं अपनी पार्टी को जानता हूं.दिल्ली अभी बहुत दूर है। मैं 2029 तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहूंगा।” फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- न तो कोई नया साझेदार बनेगा और न ही साझेदारों की अदला-बदली होगी। 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि (नेताओं के बीच) सौहार्द्र वापस आएगा। इससे पहले, 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक अस्थिरता के कारण, राजनीतिक नेताओं के बीच दुश्मनी जैसी स्थिति थी। मेरे 99 प्रतिशत राजनीतिक नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया है कि वह 2029 तक अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे और सत्तारूढ़ गठबंधन के घटकों जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। फडणवीस ने इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बात की।


