Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026
Spread the love

अयोध्या :बीकापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा नुववा बैदरा में दीपोत्सव सामग्री का स्टाल लगाकर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने चूरा, लैया, मिठाई, दीपक का तेल, दियाली, कोहली और दीपक बाती आदि दीपोत्सव सामग्री गरीब ग्रामीण महिलाओं को भीतरण करते हुए पंडित समरजीत ने कहा-

जैसे हमारे प्रभु राम सबसे पहले दीपक अपने प्रजा के घरों में जलवाते थे, आज उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए हमारे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा PDA के महानायक आदरणीय अखिलेश भैया जी का सख्त निर्देश है, दीपावली के महापर्व पर सबसे पहले दीपक प्रभु राम की प्रजा के घरों में जलेंगे। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के दिशा निर्देशन में PDA घर-घर दीपोत्सव के अंतर्गत गरीब ग्रामीण इलाकों में दीपोत्सव सामग्री का वितरण कार्यक्रम हमारा दीपावली के महापर्व तक अलग-अलग विधानसभाओं में तथा गरीब ग्रामीण ग्राम सभाओं में लगातार PDA घर घर दीपोत्सव का कार्यक्रम चलता रहेगा और प्रभु राम के आदर्शों का अनुसरण करने से ही देश राष्ट्र और समाज का चतुर्भुजी विकास होगा।

कार्यक्रम में समाजवादी नेता संजय तिवारी, मुन्ना शर्मा, रानी देवी, फुल कला, जग पता, सुनैना देवी, राजकली, प्रेम देवी, जनक लली, सुदामा देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *