दिल्ली :पीएम मोदी ने गाजा में शांति बहाल करने वाली ‘ऐतिहासिक गाजा शांति योजना’ की सफलता पर ट्रंप को मुबारकबाद दी। उन्होंने ट्रंप को अपना ‘दोस्त’ बताते हुए इस सफलता की अहमियत पर जोर दिया। यह योजना इजरायल और हमास के बीच लड़ाई को रोकने और बंधकों की रिहाई का पहला चरण है, जो 2 साल से चली आ रही जंग में एक बहुत अहम मोड़ साबित हो सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘अपने दोस्त राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी। साथ ही व्यापार वार्ताओं में हुई अच्छी प्रगति की समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में करीबी संपर्क में रहने पर सहमत हुए।’ यह बातचीत गाजा में शांति प्रक्रिया के पहले चरण पर सहमति के ठीक बाद हुई, जिसमें इजरायल और हमास ने लड़ाई रोकने, कुछ बंधकों और कैदियों की रिहाई तथा मानवीय सहायता बढ़ाने पर मुहर लगाई है।


