सुप्रिया सुले पुणे में लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। इसी दौरान बुजुर्ग महिला ने सांसद सुप्रिया सुले के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि टीवी सीरियल में एपिसोड केवल 10 मिनट आता है, और बाकी समय विज्ञापन इस परेशानी को लेकर उन्होंने कुछ कदम उठाने की मांग रखी। वहीं सांसद ने भी परेशानी को ध्यान से सुना और इसपर महिला से चर्चा भी की।पुणे में एक बजुर्ग महिला ने एनसीपी नेता सुप्रिया सुले से टीवी सीरियल के दौरान ज्यादा विज्ञापन नहीं दिखाने की मांग की है। उसने बताया कि उसकी सबसे बड़ी परेशानी यही है कि जब भी वह टीवी सीरियल देखने के लिए बैठती तब एपिसोड से ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं।


