मुंबई(शिबली रामपुरी) ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक़्फ़ संशोधन कानून के खिलाफ 3 अक्टूबर को भारत बंद करने की घोषणा की थी लेकिन अब बोर्ड की ओर से यह निर्णय वापस लिया गया है और इसकी वजह कई राज्यों में हिंदू समुदाय के त्योहारों को बताया गया है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित हुई जिसमें बोर्ड के प्रवक्ता कासिम रसूल ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 अक्टूबर को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भारत बंद का जो ऐलान किया था हालांकि 3 अक्टूबर के भारत बंद को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है लेकिन बाद में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
उन्होंने इसे कैंसल करने का कारण बताते हुए जानकारी दी कि कई राज्यों में हिंदू भाइयों के त्योहार हैं इसलिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने 3 अक्टूबर को बंद के निर्णय को वापस लिया है क्योंकि हम अपने वतन के सभी भाइयों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हैं इसलिए हमने यह निर्णय वापस लिया है.


