मुंबई :शिवसेना (यूबीटी) की दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे ने बारिश से प्रभावित महाराष्ट्र के किसानों के लिए कर्ज माफी और प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की सहायता की मांग की। वहीं, राज ठाकरे के साथ आने को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा है कि हम साथ रहने के लिए ही एकसाथ आए हैं। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने सभा कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा।भाषा विवाद के विषय पर उन्होंने कहा, “हम हिंदी का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन हम पर अन्य भाषा थोपने का प्रयास मत करो। आप हमारे मराठी को हाथ लगाने की कोशिश करोगे तो आपका हाथ जगह पर नहीं रहेगा। बीजेपी को चेतावनी दे रहा हूं कि हमारे हिंदुत्व पर सवाल मत खड़े करना वरना आपके नेताओं के (मुस्लिम) टोपी पहने हुए फोटोज का एक्सीबिशन लगाउंगा।


