पुलिस ने कब्रिस्तान में 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए इसके बाद 21 सितंबर के बाद फुटेज खंगाले गए तो एक संदिग्ध युवक नजर आया। आरोपी की पहचान अय्यूब खान (50), निवासी ग्राम मुंदवाड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हरसूद से गिरफ्तार किया है।मध्य प्रदेश के खंडवा में बड़ा कब्रिस्तान में कब्रें खोदकर लाशों के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपी अय्यूब खान तक पहुंची। पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह जादू टोने के लिए लाशों के बाल काटता था। पुलिस ने अय्यूब के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज किया है और अब रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी अपनी दो पत्नियों की भी हत्या कर चुका है।बता दें कि 21 सितंबर रविवार को बड़ा कब्रिस्तान में दो कब्रें खुली मिली थीं। इनमें से एक महिला की कब्र थी। परिजनों ने बताया कि शव के साथ छेड़छाड़ हुई है। शव के पैर वाले हिस्से से कपड़े हटे हुए थे। इससे पहले 19 मई को भी बड़ा कब्रिस्तान और सिहाड़ा कब्रिस्तान में छह कब्रों के साथ इसी तरह की घटना हुई थी।अय्यूब ने 2009 में अपनी पहली पत्नी को जलाकर मार डाला था। 2011 में उसने दूसरी पत्नी की पानी में डुबोकर हत्या की थी। दूसरी पत्नी की हत्या में उसे उम्रकैद हुई थी। 15 मई 2025 को वह इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ। जेल से छूटने के सिर्फ 4 दिन बाद यानी 19 मई को उसने पहली बार कब्रिस्तान में छेड़छाड़ की वारदात कर दी। आरोपी अमावस्या का दिन इसलिए चुनता था, ताकि किसी को लगे कि हिंदू व्यक्ति ने ऐसा किया है।


