मुंबई: यूपी के कानपुर में हुई घटना के बाद से लगातार मुसलमान सड़कों पर उतरकर पैगंबर साहब के प्रति मोहब्बत का इजहार कर कानपुर की घटना का विरोध कर रहे हैं.
मुंबई के मीरा रोड नया नगरनिहाल कॉर्नर रेसटोरेंट के करीब काफी संख्या में आज मुसलमानो ने सड़क पर उतरकर पैगंबर साहब के प्रति मोहब्बत का इजहार करते हुए कहा कि पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया और आज भी उनकी बताई हुई शिक्षा समूचे विश्व के लिए कल्याणकारी हैं. कानपुर में कुछ मुसलमानो ने पैगंबर साहब के प्रति मोहब्बत का इजहार करने वाले पोस्टर और बैनर हाथ में जुलूस के दौरान लिए तो वहां पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जो पूरी तरह से निंदनीय है.
मुसलमानो का कहना था कि पैगंबर इस्लाम से मोहब्बत का इजहार करना आखिर जुर्म कैसे हो गया? पुलिस ने जिस तरह से मुस्लिम नौजवानों पर कानपुर में मुकदमा दर्ज किया उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. मीरा रोड नया नगर में सड़कों पर उतरने वाले लोगों में काफी संख्या में औरते और बच्चे भी शामिल रहे.

