यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान फ़िलहाल जेल में ही हैं और उनके जल्दी बाहर आने की उम्मीद जताई जा रही है तो वहीँ चर्चा है कि आजम बसपा में शामिल हो सकते हैं .मायावती के सबसे करीबी और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उमाशंकर सिंह ने कहा, ‘बसपा में आजम खान का स्वागत है। आजम खान आए तो बसपा बिल्कुल मजबूत होगी। मायावती जी ने अपने कार्यकाल में माइनॉरिटी समाज से नसीमुद्दीन सिद्दीकी को 22-22 विभाग दिया था। यह सब लोग देख रहे हैं। आजम खान मायावती जी पर भरोसा जाता रहे हैं, तो वह भरोसा करने लायक भी हैं। उनको लगता है यहां न्याय होगा।बसपा विधायक ने कहा कि वो पार्टी में आएं उनका स्वागत है।


