Breaking
Thu. Jan 22nd, 2026
Spread the love

मुंबई:(दानिश खान )डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 5 अपनी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही है। शो के कंटेस्टेंट जैसे अध्याश्री, बरकत, सोमांश, सुकृति, अप्सरा ने अपनी परफॉर्मेंस से शो को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। कहना होगा कि दर्शक इनकी परफॉर्मेंस देखकर पूरी तरह से शो से जुड़ चुके हैं। वहीं, आने वाले एपिसोड में और भी ज्यादा ग्लैम का तड़का देखने को मिलने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड स्टार जाह्नवी कपूर शो की जज शिल्पा शेट्टी के साथ एक स्पेशल परफॉर्मेंस देती नजर आने वाली हैं।

जाह्नवी ने एक मजेदार ट्विस्ट में शिल्पा के आइकॉनिक हिट “मैं आई हूँ यूपी–बिहार लूटने” पर स्टेज पर आग लगा दी, जबकि शिल्पा ने जाह्नवी के चार्टबस्टर “ज़िंगाट” पर अपना जलवा दिखाया। कंटेस्टेंट्स के सुपर गुरुओं के साथ परफॉर्म करने के थीम से प्रेरित होकर होस्ट परितोष ने यह अनोखा डांस स्वैप पेश किया, जिसपर जाह्नवी और शिल्पा ने बिना समय गवाएं हामी भर दी। परफॉर्मेंस के बाद शिल्पा ने जाह्नवी से पूछा, “ ज़िंगाट पर तुमने परफॉर्म कैसा किया था? इस गाने पर परफॉर्म करने का अनुभव कैसा रहा?”

जाह्नवी कपूर ने मुस्कुराते हुए कहा, “इस गाने पर परफॉर्म करना मेरे लिए कभी खत्म न होने वाला अनुभव है। मैं ज़िंगाट लगभग हर शादी, फंक्शन और अवॉर्ड शो में परफॉर्म करती हूँ। मैं वजन नहीं बढ़ा रही क्योंकि मैं हर महीने कम से कम दो-तीन बार ज़िंगाट पर परफॉर्म करती हूँ।” इस हाई-एनर्जी अंदाज ने सेट पर मौजूद सभी को नचाया, और कंटेस्टेंट्स ने भी स्टेज पर शामिल होकर माहौल में रंग भर दिया। इस तरह से दोनों दिवाओं के बीच की जबरदस्त कैमिस्ट्री ने इस परफॉर्मेंस को वीकेंड के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक बना दिया।

देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5 की सारी मस्ती हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर।

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *