हिन्द समर्थन समाचार पत्र की एडिटर और सेवन सोल्जर फाउंडेशन की प्रेसिडेंट उजमा शकील खान ने सभी को ईद उल अजहा की बधाई देते हुए अपील की है कि त्यौहार को पूरी तरह से सादगी के साथ मनाया जाए और दूसरे लोगों की भावनाओं का भी त्यौहार पर पूरा सम्मान किया जाए.
प्रसिद्ध समाजसेविका उज़मा शकील खान ने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार हमें आपसी भाईचारे का संदेश देता है और त्योहार को हमें पूरी सादगी के साथ मनाना चाहिए त्योहार पर दूसरे लोगों की भावनाओं का भी पूरा सम्मान किया जाए.