मोहब्बत की यह कहानी राजस्थान से सामने आई है.राजस्थान के डूंगरपुर जिले के गलंदर गांव में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां 95 साल के रामा भाई अंगारी और 90 साल की जीवली देवी ने 70 साल साथ रहने के बाद अब शादी की है. यह बुजुर्ग जोड़ा पिछले सात दशक से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उनके चार बेटे और दो बेटियां हैं, कुल मिलाकर आठ बच्चे हैं.
बुजुर्ग जोड़े की शादी की इच्छा जानकर बच्चों ने इसे पूरा करने का फैसला किया. फिर गांव में पूरे रीति-रिवाज से शादी की तैयारियां शुरू हुईं. हल्दी, मेहंदी, बिंदोरी जैसी सभी रस्में निभाई गईं. गांव में डीजे बुलाया गया और बिंदोरी निकाली गई. बच्चों और गांववालों ने जमकर नाच-गाना किया.