आप जब नितिन वर्मा और आरुषि की शादी की बात जानेंगे, तो आपके मुंह से भी शायद यही निकलेगा कि वाकई ये जोड़ी भी ऊपर ही बना दी गई थी. बात हो रही है अंबाला कैंट के युवक और रोपड़ की एक युवती की, जो छावनी एक निजी पैलेस में परिणय सूत्र में बंध गए.नितिन हरियाणा के अंबाला कैंट का निवासी है, जबकि आरुषि पंजाब के रोपड़ की रहने वाली हैं. यह शादी न केवल शारीरिक कद के मामले में, बल्कि समाज में विवाह से जुड़ी परंपराओं को तोड़ते हुए भी चर्चा का विषय बनी है.नितिन और आरुषि ने बिना दहेज के विवाह किया,