लखनऊ :बसपा सुप्रीमों मायावती ने कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन पर निशाना साधा है। बसपा प्रमुख ने अधिवेशन में पारित किए गए अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग आदि के हित संबंधी प्रस्ताव को छलावा बताया है। इसके साथ ही कांग्रेस, भाजपा व अन्य विरोधी दलों को बहुजन विरोधी करार दिया है। मायावती ने बुधवार को एक्स पर एक के बाद एक चार पोस्ट किए। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में भाजपा के ‘छद्म राष्ट्रवाद’ व दलित एवं पिछड़े बहुजन हित आदि को लेकर दिया गया प्रस्ताव छलावा है और अविश्वसनीयता से ग्रस्त है।