मुंबई : वाहन सर्विसिंग और मरम्मत में स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन सर्विस कैंप की शुरुआत एसआईआर गेराज ग्रांट रोड पर हुई.जिसका उद्घाटन अमीन पटेल विधायक मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र दक्षिण मुंबई द्वारा किया गया.
इस कैंप का आयोजन ऑटो इंस्टीट्यूट द्वारा बॉश लिमिटेड और संपूर्ण समिति के सहयोग से किया गया. कार्यक्रम में संगठन के प्रतिनिधि युसूफ शेख.इमरान शेख और अन्य सदस्य शामिल हुए.इसके अलावा मशहूर समाजसेवी इश्तियाक जागीरदार भी यहां पर मौजूद रहे और सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए .