दिल्ली :विधानसभा चुनाव से पहले ही अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित की गई आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों की पहली सूची में इन विधायकों के टिकट काट दिए गए थे. आम आदमी पार्टी ने मौजूदा कुल 20 विधायकों का टिकट इस बार कटा था, जिनमें से आठ विधायक पार्टी छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए.भाजपा ज्वाइन करने वाले इन विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मैहरोलिया, महरौली से विधायक नरेश यादव, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि और मादीपुर से गिरीश सोनी शामिल हैं.इन विधायकों को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रदेश प्रभारी सांसद बैजयंत पांडा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर स्वागत किया.