दिल्ली में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। हमारे लिए सभी समान हैं, मुहब्बत हिंसा को हरा देगी। मेरे लिए भारत का मतलब है लोगों के बीच नफरत न हो और गरीबों के बड़े सपने हों। प्रधानमंत्री मोदी और अरविंद केजरीवाल ने महंगाई कम करने का वादा किया था, लेकिन ऐसा करने में विफल रहे। भारत में गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, अमीर और अमीर होते जा रहे हैं। पिछड़ों को उनका हक नहीं मिल रहा, संसाधनों का असमान वितरण हो रहा है। मोदी, केजरीवाल नहीं चाहते कि पिछड़ों, अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले; वे जाति जनगणना पर चुप हैं।राहुल ने वादा किया कि अगर कांग्रेस राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है तो वह दिल्ली में जाति सर्वेक्षण कराएंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि वह दिल्ली को साफ करेंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे और राजधानी को पेरिस बना देंगे। वास्तव में क्या हुआ प्रदूषण के कारण कोई घूम नहीं सकता और महंगाई बढ़ रही है। अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार हटाने की बात कही थी। क्या उन्होंने भ्रष्टाचार हटाया है? मोदी जी के झूठे वादे करने के प्रचार की तरह, वह भी वही रणनीति अपना रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण, भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ रही है।