दिल्ली :टीएमसी ने विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के समर्थन का ऐलान कर दिया है। वहीं दूसरा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने वाले अखिलेश यादव ने भी दिल्ली में केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। टीएमसी और एसपी के ऐलान के बाद इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस अकेली पड़ती जा रही है।अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिल्ली चुनाव में सपोर्ट देने के लिए थैंक्यू बोला है। केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- “टीएमसी ने दिल्ली चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं निजी तौर पर ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी, आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे वक्त में हमारा साथ दिया और हमें आशीर्वाद दिया है।