दिल्ली :दिल्ली में जल्दी ही होने जा रहे विधानसभा चुनाव में उतरने की बसपा भी तैयारी कर रही है .बहुजन समाज पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीट पर चुनाव लड़ सकती है तथा उम्मीदवारों की पहली सूची जनवरी के मध्य तक जारी होने की संभावना है।पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शहर को पांच जोन में बांटा गया है और सभी जोन में उम्मीदवारों के नाम तय करने की प्रक्रिया जारी है।उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रस्तावित दिल्ली विधानसभा चुनाव ‘दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण’ दोनों हैं।पदाधिकारी ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जोन में समन्वयक नियुक्त किए गए हैं।उन्होंने कहा, ‘ये समन्वयक अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देंगे और उन्हें बहनजी (बसपा प्रमुख मायावती) को भेजेंगे। उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय इन सिफारिशों के आधार पर किया जायेगा।