बिग बॉस सीजन 7′ फेम एजाज खान की बीवी फॉलन गुलीवाला को कस्टम विभाग ने अरेस्ट कर लिया है। फॉलन विदेशी नागरिक हैं। उनका नाम ड्रग तस्करी के मामले में सामने आया है।कस्टम विभाग ने बुधवार को जोगेश्वरी में Ajaz Khan के घर पर छापा मारा। वहां से कई दवाइयां जब्त की गईं। इसके बाद एक्टर से राजनेता बने एजाज की बीवी फॉलन को गिरफ्तार किया गया।
एजाज खान के घर से ड्रग्स बरामद होने और उनकी वाइफ की गिरफ्तारी के बाद अब एजेंसी एक्टर का बयान दर्ज करने के लिए उनकी तलाश कर रही है।