Spread the loveमुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन किया गया.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हेतु आज समाजवादी पार्टी की ओर से भिवंडी पूर्व से रईस शेख एवं भिवंडी पश्चिम से रियाज आज़मी का नामांकन सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आज़मी की उपस्थिति में दाखिल किया गया. Post navigation पूर्व नगर सेवक हाजी बब्बू ख़ान ने की फिर से कांग्रेस में वापसी एमआईएम नेता वारिस पठान ने किया विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन- पार्टी ने यहां से दिया है उनको टिकट