मुंबई: महाराष्ट्र के दिग्गज नेताओं में शुमार बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरा फरार बताया जा रहा है उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
करीब 50 साल तक कांग्रेस में रहने वाले वरिष्ठ नेता कुछ वक्त पहले ही अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी का दामन थामने वाले बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना से हर कोई गमगीन है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि तीन आरोपी थे, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. उधर, बाबा सिद्दीकी मौत के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और मैंने डॉक्टरों और पुलिस से बात की है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी यूपी और हरियाणा के हैं. तीसरा आरोपी फरार है. हमने मुंबई पुलिस को निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. यकीन है कि मुंबई पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.