मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और इसी दौरान बड़ी खबर सामने आई है.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अणुशक्ति नगर से ‘सना मलिक’ ने 3378 वोटों से जीत दर्ज़ की. सना मलिक ने यहां पर स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद को चुनावी मैदान में हराया है.