मुंबई :कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राहुल गांधी ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के दौरे में चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए बड़ा ऐलान कर दिया। राहुल गांधी ने कोल्हापुर में कहा कि अगर संविधान की रक्षा करनी है तो सबसे पहले आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा को हटाना होगा। राहुल गांधी ने महाविकास आघाडी यानी कि इंडिया अलायंस इसे हटाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना को संसद से मंजूरी दी जाएगी। राहुल गांधी ने यह बयान ऐसे वक्त पर दिया है जब राज्य में मराठा-धनगर और मुस्लिम समाज की तरफ से आरक्षण देने की मांग हो रही है। ओबीसी वर्ग अपने आरक्षण में किसी और को शामिल करने का विरोध कर रहा है।