पीएम ने कहा कि अधीर बाबू तो बंगाल से आते हैं, उन्होंने देखा है कि किसके घर से नोटों के ढेर पकड़े जाते हैं। ये देश नोटों के ढेर देख देखकर चौंक गया है। लेकिन अब आप जनता को मूर्ख नहीं बना सकते हैं। जनता देख रही है कि किस प्रकार से कार्रवाई हो रही है। अब बिचौलिए के लिए गरीबों को लूटना मुश्किल हो गया है। हमने 30 लाख करोड़ रुपये सीधे लोगों के खाते में पहुंचाए हैं। कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि वह दिल्ली से 1 रुपये भेजते हैं तो वह गरीब के पास 15 पैसे पहुंचते हैं। अगर वह व्यवस्था होती तो सोचिए कितने लाख करोड़ रुपये इधर उधर जाते। हमारी सरकार ने 10 करोड़ फर्जी नाम हटवाए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन को बनाने में अहम रोल निभाने वाले नीतीश कुमार के अचानक एनडीए में आने पर इशारों में विपक्ष पर तंज कसा है। लोकसभा में पीएम मोदी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर भी निशाना साधा, लेकिन दोनों ही बातों को कहने में पीएम ने किसी नेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने इशारों में तंज कसा.