गुजरात पुलिस की स्पेशल टीम (एटीएस) ने मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती सलमान अजहरी को कस्टडी में ले लिया है. उनके खिलाफ पिछले दिन हेट स्पीच देने के मामला दर्ज किया गया था. जानकारी के मुताबिक पुलिस उन्हें मुंबई के घाटकोपर इलाके से हिरासत में लिया है. गुजरात के जूनागढ़ में शनिवार को मुफ्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उनके ऊपर इल्जाम है कि उन्होंने एक जलसे में खिताब करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद मुफ्ती और प्रोग्राम के ऑर्गनाइजर मोहम्मद यूसुफ मलिक व अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में दोनों प्रोग्राम ऑर्गनाइजर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि मुफ्ती की तलाश जारी थी.