मुंबई: एक समय 3 ईडियट्स फिल्म ने खूब तहलका मचाया था और अब एक बार फिर से इसको लेकर चर्चा तेज हैं.
फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल कंफर्म हो गया है. 2026 में ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर काम शुरू होगा और इससे पहले सीक्वल के टेंपरेरी टाइटल से पर्दा उठ गया है. इसके साथ ही ये भी खबर आई है कि ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल में एक और नए लीड एक्टर की एंट्री हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इसका टेंपरेरी टाइटल 4 इडियट्स है. हालांकि ये टाइटल अभी बदला जा सकता है. मेकर्स चौथे इडियट की तलाश कर रहे हैं, जो कोई सुपरस्टार भी हो सकता है.


