बिहार में महुआ सीट से चुनावी मैदान में पराजय मिलने के बावजूद तेज प्रताप यादव ने आरजेडी पर करारा तंज़ कसा और उन्होंने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला.बिहार विधानसभा चुनाव में जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया पर बयान सामने आया। महुआ सीट से खुद चुनाव हारने के बावजूद तेज प्रताप ने आरजेडी पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।
JJD के फेसबुक पेज पर पोस्ट लिखा कि —
”हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है। आज के परिणामों को मैं जनादेश के रूप में स्वीकार करता हूँ। हमारी हार कर भी जीत हुई है
—क्योंकि बिहार ने यह साफ संदेश दे दिया है कि अब राजनीति परिवारवाद की नहीं, सुषासन और शिक्षा की होगी। ये जयचंदों की करारी हार है, हमने पहले ही कहा था इस चुनाव के बाद बिहार से कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी और आज कहना नहीं, साफ़-साफ़ दिख भी गया!
मैं तो हारकर भी जीता हूँ, क्योंकि मेरे साथ जनता का प्रेम, विश्वास और आशीर्वाद खड़ा है।लेकिन सच्चाई कड़वी है— इन जयचंदों ने RJD को भीतर से खोखला कर दिया, बरबाद कर दिया। इसी वजह से आज तेजस्वी फेलस्वी हो गया!


