मुंबई से प्रकाशित समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर उजमा शकील खान ने दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए त्यौहार को आपसी एकता और भाईचारे के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि दीपों का पर्व दीपावली दिलों को रोशन करने का त्यौहार है यह त्यौहार दिलों से अंधेरे को दूर करके उजाला पैदा करने का पर्व है.


