पुलिस ने बताया कि मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके बेटे समेत 3 लोगों पर 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसके बाद रविवार को जावेद के वकील पवन कुमार ने रायसत्ती के थाना प्रभारी से मुलाकात कर उनका पक्ष रखा।
हालांकि थाना प्रभारी ने वकील से कहा है कि जावेद हबीब अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाने में उपस्थित हों। पुलिस का कहना है कि मुकदमों में आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एफएलसी कंपनी में पैसा निवेश कर 50 से 70 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी की है। इस मामले में पांच से सात करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आई है।यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के राय सत्ती थाने में मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब एवं उसके बेटे समेत तीन लोगों पर अब तक 32 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज होने पर जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


