चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि राज्य में 6 नवंबर को पहले और 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को जारी कर दिए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है।निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि बिहार 243 विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 2 चरणों में होगी। राज्य में आगामी 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के परिणाम 14 नवंबर की तारीख को घोषित होंगे।


