मुंबई :मूसलाधार बारिश अब लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स के लिए भी आफत बन गई है। अमिताभ बच्चन के ऑफिस ‘जनक’ और ऋतिक रोशन के बंगले में भी पानी घुसा गया है, जहां उनका परिवार रहता है।मुंबई में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मुंबई में बारिश इस साल फिर कहर बरसा रही है, जिसके कारण लोगों का बाहर निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके कारण रेल और हवाई सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है। सुबह से ही तेज बारिश का सामना मुंबई वासियों को करना पड़ रहा है।इंडिया टीवी की खबर के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के बंगले शिव शक्ति के बाहर सड़क पर पानी भरा हुआ है, जिसके कारण वहां कोई भी आना-जाना नहीं कर सकता। वहीं, ऋतिक रोशन की फैमिली जिस बंगले में रहती है। वहां भी पानी भर गया। परेशानी की बात अब ये है कि मुंबई के सबसे पॉश जुहू इलाके की कई सडकें जलमग्न हो गई है।अमिताभ बच्चन के बंगले ‘जनक’ में पानी घुस गया है। ‘जनक’ बंगले का इस्तेमाल बच्चन परिवार अपने ऑफिर के रूप में करता है। हालांकि, अब वो इलाका जलमग्न हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जनक बंगला मुंबई के जुहू इलाके में है। वहीं, यश चोपड़ा का परिवार जिस बंगले में रहता है, वह भी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।


