मुंबई(शिबली रामपुरी) मुंबई में डॉक्टर राज बोथरा की किताब का प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर और तुषार कपूर द्वारा विमोचन किया गया.
पदमश्री विजेता डॉ राज बोथरा ने यूएसए वर्सेज़ राज नाम से एक किताब लिखी है यह किताब उनके उस समय की तकलीफ को बयां करती है जब उनको अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया था. डॉ राज बोथरा ने इस दौरान किताब के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए कठिन हालात में खुद पर जो गुजरी उसके बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया.
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने डॉक्टर बोथरा की किताब की सराहना की और उन्होंने डॉक्टर बोथरा के हौसले की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुश्किल वक्त में किस तरह से अपना हौसला बरकरार रखा यह सराहनीय है और जो किताब उन्होंने लिखी है इस पर एक फिल्म भी बन रही है तो इसके लिए मैं बोथरा को मुबारकबाद देता हूं.
अभिनेता तुषार कपूर ने भी डॉक्टर राज बोथरा की किताब की प्रशंसा की और मीडिया से भी उन्होंने बातचीत की.

