दिल्ली:स्वामी रामदेव ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना की वहीं “स्वदेशी से आत्मनिर्भर और विकसित भारत” का निर्माण करने में पतंजलि की भूमिका व योगदान पर विस्तार से चर्चा की। प्रेसवार्ता के दौरान पतंजलि योगपीठ की ओर से राष्ट्रीय स्तर की सेवाओं की घोषणा की गई। इसके तहत देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार देने का ऐलान किया गया। उन्होंने देशभर में 750 स्थानों पर फ्री मेडिकल चैकअप एवं योग व हैल्थ कैम्प लगाए जाने की भी घोषणा की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पतंजलि ने बड़ा ऐलान किया है।स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के सभी जिलों में सीबीएसई, बीएसबी (भारतीय शिक्षा बोर्ड) व स्टेट बोर्ड के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन व गौरव देने के लिए पतंजलि द्वारा 11 से 51 हजार रुपयों का इनाम दिया जाएगा।


