मुंबई:प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की तीन प्रॉपर्टी को लेकर नया खुलासा हुआ है. ये तीनों प्रॉपर्टी शत्रु संपत्ति के अधीन आती हैं. इनमें भोपाल, सीहोर और रायसेन की करोड़ों की संपत्तियां शामिल हैं. गृह मंत्रालय के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक (CEPI) ने 8 मई 2025 को भेजे पत्र में बताया कि नवाब हमीदुल्ला खान की बेटियां आबिदा और आफताब बेगम पाकिस्तान की नागरिक थीं. इसलिए उनकी हिस्सेदारी वाली संपत्तियां शत्रु संपत्ति घोषित की गई हैं.
यह जानकारी समाजसेवी अमिताभ अग्निहोत्री की शिकायत पर दी गई. सीईपीआई टीम अब सर्वे कर रही है. अग्निहोत्री ने मांग की है कि 1949 के मर्जर एग्रीमेंट की मूल प्रति नवाब परिवार से मांगी जाए और प्रस्तुत न करने पर संपत्तियां राजसात की जाएं. हाईकोर्ट में दी गई माला श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल व आसपास की करीब 550 एकड़ भूमि नवाब परिवार के नाम दर्ज थी, जो पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं थी.