देश में हर ओर ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है. देशप्रेम की इसी भावना से प्रेरित होकर कटिहार में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बेटी का जन्म होने पर उसके परिजनों ने उसका नाम सिंदूरी रखा है.परिजनों का कहना है कि जिस दिन ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, उसी दिन बेटी का जन्म हुआ है. परिवार वालों का सपना है कि वह बेटी को देश की सेवा के लिए सेना में अफसर बिटिया बनाएंगे. जानकारी के मुताबिक, जिले के कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बेटी का नाम सिंदूरी रखा है.