साउथ स्टाइल में सनी देओल के एक्शन से सजी फिल्म जाट दर्शकों को आई पसंद
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) एक्शन हीरो के तौर पर अपनी पहचान बन चुके सनी देओल ने कभी जो स्टाइल बॉलीवुड में शुरू किया था आज अधिकतर एक्टर उस स्टाइल की नकल करते हैं लेकिन जब भी सनी देओल परदे पर अपने इस देसी अंदाज में एक्शन करते और डायलॉग बोलते दिखाई देते हैं तो उसकी बात ही अलग है.
सनी देओल के इसी स्टाइल और इसी डायलॉग के अंदाज को पेश करती फिल्म जाट दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और पहले दिन ही इसकी काफी अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल की ‘जाट’ पहले दिन 10 से 13 करोड़ रुपए कमा सकती है.जाट’ को मैत्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सायमी खेर जैसे स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन राणातुंगा के किरदार में हैं. जाट फिल्म में सनी देओल के अभिनय की बात करें तो फिल्म में उनका अभिनय काफी दमदार है और पूरी फिल्म उन्ही पर केंद्रित है कि किस तरह से वह विलन का मुक़ाबला करते हैं. फिल्म में सनी देओल के कई सुपरहिट फिल्मों जैसे दामिनी- घायल -घातक वगैरा का अहसास भी कई जगह उनके स्टाइल से विशेष तौर पर डायलॉग से होता है.गदर फ़िल्म के एक्शन का स्टाइल तो सनी कई जगह करते हैं. रणदीप हुड्डा ने विलन का रोल अच्छा निभाया है लेकिन अगर वह और मेहनत करते तो सनी देओल जैसे मजबूत और बेहतरीन एक्टर के सामने वह अपनी अदाकारी को अच्छे तरीके से पेश कर सकते थे.फिल्म को 5 में से 3 स्टार दिए जा सकते हैं