Breaking
Fri. Apr 25th, 2025
Spread the love

मानवाधिकार अपराध विरोधी समिति की कार्यकारिणी का गठन

मुंबई(हिन्द समर्थन ब्यूरो)हिन्द समर्थन की एडिटर और समाजसेविका उज़मा शकील खान समेत विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. मानवाधिकार अपराध विरोधी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी इश्तियाक जागीरदार ने कहा कि हमारा संगठन काफी समय से समाजसेवा के कार्यों में जुटा हुआ है और यह सिलसिला इसी तरह से जनता के सहयोग और आशीर्वाद की बदौलत चलता रहेगा जो लोग हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं हम उन सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं और आशा जताते हैं कि वह हमारे साथ इसी तरह से भविष्य में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे.

 

कल्याण पश्चीम गोदरेज के डी इनफनटी होटल मे

मानवाधिकार अपराध विरोधी समिति का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें समाजसेवा से लेकर राजनीतिक एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों की मौजूदगी रही. इस दौरान महाराष्ट्र की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया जिसमें कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी गई और उनसे उम्मीद जताई गई कि वह संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे. इस दौरान मुंबई के लोकप्रिय समाचार पत्र हिंद समर्थन की एडिटर उजमा शकील खान और वरिष्ठ पत्रकार अकबर अली ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए हाजी इश्तियाक जागीरदार के कल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी संस्था लगातार समाजसेवा के कार्य कर रही है जो कि काबिले तारीफ है.

कार्यक्रम में सांगली मिरज के और महाराष्ट्र माथाडी कामगार नेता के संतोष आंनद शिर्षट को महाराष्ट्र प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया तथा मानवधिकार अपराध विरोधी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इश्तियाक जागीरदार के हाथों से उनको प्रमाण पत्र दिए गए. इस कार्यक्रम मे हिन्द समर्थन की संपादक उजमा शकील खान.

भरत दशरथ देषमुख राष्ट्रीय सचिव.

जयश्री केतन मुजिद्रा राष्ट्रीय सचिव.

राहुल तांदेल (रायगढ) और मलाड के बसपा के जगदीश भाई समेत मानवाधिकार अपराध विरोधी समिति से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम के अंत में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी इश्तियाक जागीरदार ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Print Friendly, PDF & Email

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *